मुंबई. अब बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) कोरोना पॉजिटिव (Aftab Shivdasani Corona Positive) पाए गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के जरिए दी है.
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के लक्षणों के बारे में भी बात की है.आफताब शिवदासानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी किया है. उन्होंने इस स्टेटमेंट में लिखा- 'सभी को मेरा हेलो, उम्मीद करता हूं कि आप सभी फिट और फाइन होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे. हाल ही में मुझे कोरोना के हल्के लक्षण आने शुरू हुए थे,
जिनमें सूखी खांसी और हल्का बुखार शामिल थे. जिसके बाद मैंने अपना COVID-19 टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से इस टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद डॉक्टर्स और प्रशासन की निगरानी में मुझे घर पर ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी गई है।
Updated : 11 Sep 2020 1:08 PM GMT
Next Story