Home > Entertainment > नीतीश कुमार के ट्वीट मे बॉयफ्रेंड ने कहा, मेरी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, तो गर्लफ्रेंड ने भी ट्वीट कर दिया जवाब, कहा 'मेरी शादी मे जरूर आना '

नीतीश कुमार के ट्वीट मे बॉयफ्रेंड ने कहा, मेरी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, तो गर्लफ्रेंड ने भी ट्वीट कर दिया जवाब, कहा 'मेरी शादी मे जरूर आना '

नीतीश कुमार के ट्वीट मे बॉयफ्रेंड ने कहा, मेरी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, तो गर्लफ्रेंड ने भी ट्वीट कर दिया जवाब, कहा मेरी शादी मे जरूर आना
X

मुंबई : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 13 मई को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.और नीतीश कुमार के इस ट्वीट को देखने के बाद पंकज कुमार गुप्ता नाम के अकाउंट ने अपने गर्लफ्रेंड की शादी रोकने के लिए मुख्यमंत्री से विनंती कर डाला.पंकज गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि 'सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती" आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे

इस ट्वीट के बाद नव्या कुमारी नाम के अकाउंट से जवाब में कमेंट आता है.

'तुम जब हमको छोड़कर पूजा से बात करने गए थे मैं भी बहुत रोती थी पंकज. आज मैं खुशी से शादी कर रही हूं तो ऐसा मत करो प्लीज़. लेकिन पंकज भले मैं शादी किसी से कर लूं दिल में तुम्हीं बसे रहोगे. शादी में जरूर आना, मैं तुम्हें देखकर विदा होना चाहती हूं.


सीएम नितीश कुमार के ट्वीट में पंकज और नव्या का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. अब इस ट्वीट में कितनी सच्चाई है ये पता नहीं क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जब भी किसी पार्टी का बड़ा नेता कोई ट्वीट करता है तो उसे ट्रोल करने वालो की टीम पहले से ही तैयार होती है.ऐसे में इस ट्वीट की सच्चाई को बिना जाने लोग सच समझ जमकर सोशल मिडिया पर मजे ले रहे है.

Updated : 19 May 2021 3:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top