बिग बी को गुस्सा क्यों आया ...
Team MaxMaharashtra Hindi | 23 July 2020 1:05 PM GMT
X
X
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है। इस बीच गुरुवार को खबरें आईं कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। अब इन खबरों को अमिताभ बच्चन ने गलत बताया है। बिग बी ने कहा कि उनके कोरोना से ठीक होने की खबरें गलत हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है।'' मालूम हो कि पिछले 12 दिनों से अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव होने के चलते ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम क्वारंटाइन में थे, लेकिन बाद में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Updated : 23 July 2020 1:05 PM GMT
Tags: amitabh bachchan astrology bollywood entertainment hindi khabar hindi news hindi news online max maharashtra hindi maxmaharashtra hindi nanavati hospital social media ताज़ा समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो हिंदी समाचार
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire