Home > Entertainment > बिग बी भड़के, ब्‍लॉग में लिखा- 'मैं उनसे कह दूंगा...ठोक दो साले को'

बिग बी भड़के, ब्‍लॉग में लिखा- 'मैं उनसे कह दूंगा...ठोक दो साले को'

बिग बी भड़के, ब्‍लॉग में लिखा- मैं उनसे कह दूंगा...ठोक दो साले को
X

मुंबई। अमिताभ बच्‍चन 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नानावती अस्पाल में भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर उन्‍होंने बताया कि वह इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए. अब महानायक ने अपने ब्‍लॉग में उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है जो उनके कोरोना से मरने की कामना कर रहे हैं. कभी बिग बी का इतने दिनों में ऐसा गुस्‍सा देखने को नहीं मिला.

अमिताभ बच्‍चन ने ब्‍लॉग में लिखा,' हे मिस्टर अनाम…वे मुझे बताने के लिए लिखते हैं …मुझे आशा है कि आप इस कोविड से मर जाओगे…आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते, .. क्योंकि आपको पता ही नहीं है कि आपके पिता कौन हैं. .. केवल दो चीजें हैं जो हो सकती हैं .. या तो मैं मर जाऊंगा या फिर मैं जिंदा रहूंगा…अगर मैं मर गया आप किसी सेलिब्रिटी के नाम पर अपना रिमार्क खराब करके इस तरह की बकवास बातें और नहीं लिख पाओगे…दया आती है…अफ़सोस कि आपके कमेंट पर ध्यान देने का कारण सिर्फ यही था, कि आपने अमिताभ बच्चन के लिए बुरा बोला है. जो लंबे समय तक नहीं रहेगा…'अमिताभ बच्‍चन ने आगे लिखा,' यदि ईश्वर की कृपा से मैं जीवित रहता हूं और जीवित रहूंगा तो आपको तूफान का सामना करना पड़ेगा,

न केवल मुझसे, बल्कि बहुत ही रूढ़िवादी स्तर पर, 90+ मिलियन फॉलोवर्स से… मुझे उन्हें बताना बाकी है… और आपको बता दूं कि वे एक सेना हैं. वे पूरी दुनिया को पार कर जाएंगे… पश्चिम से पूर्व से उत्तर से दक्षिण तक…आखिर में बिग बी ने लिखा है, मैं उनसे कह दूंगा… 'ठोक दो साले को.'

Updated : 28 July 2020 3:50 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top