Home > Entertainment > Corana की वजह से अजय देवगन मुंबई, काजोल सिंगापुर में जानें वो कैसे...

Corana की वजह से अजय देवगन मुंबई, काजोल सिंगापुर में जानें वो कैसे...

Corana की वजह से अजय देवगन मुंबई, काजोल सिंगापुर में जानें वो कैसे...
X

मुंबई। कोरोना की वजह से सभी की लाइफस्टाइल में भारी बदलाव आ गया है। अजय देवगन इन दिनों पारिवारिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रही है पत्नी काजोल। कोरोनावायरस के चलते दोनों हजारों मील की दूरी पर हैं। अजय-काजोल की बेटी न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई करती हैं मार्च में जब कई देशों में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन हुआ और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए तब काजोल फौरन सिंगापुर अपनी बेटी को लेने पहुंची और मुंबई वापस ले आई।अब परिस्थितियां नॉर्मल हो रही हैं और एक बार फिर कई देशों में स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं। न्यासा के कॉलेज भी खुल गए हैं।

अजय-काजोल नहीं चाहते कि उनकी बेटी की पढ़ाई का नुकसान हो। काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर गई हैं। अजय-काजोल चाहते हैं कि उनकी बेटी के साथ मां या पिता में से कोई एक रहे ताकि न्यासा इस दौर में अकेलापन महूसस नहीं करें। अजय अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं इसलिए उनके लिए मुंबई छोड़ कर जाना उचित नहीं है। पत्नी काजोल ने यह बीड़ा उठाया। सिंगापुर में न्यासा के लिए एक अपार्टमेंट लिया गया है ताकि उसे किसी किस्म की परेशानी न हो। वहां पर काजोल उसके साथ कुछ महीनों तक रहेंगी।इधर बेटे युग की जिम्मेदारी अजय ने उठा रखी है।

Updated : 1 Sep 2020 8:19 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top