Home > Entertainment > BB 14: अर्शी का जान पर निशाना, मराठी में सॉरी बोलो

BB 14: अर्शी का जान पर निशाना, मराठी में सॉरी बोलो

BB 14: अर्शी का जान पर निशाना, मराठी में सॉरी बोलो
X

फाइल photo

मुंबई। 'बिग बॉस 11' के साथ करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अर्शी खान 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू की माफी से संतुष्ट नहीं है. जान कुमार ने शो के एक एपिसोड में मराठी भाषा पर गलत टिप्पणी की थी, जान कुमार ने शो में बिग बॉस के कहने पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी. अर्शी खान ने इन दिनों मराठी म्यूजिक की शूटिंग कर रही हैं और उन्हें इसमें काम करने को लेकर गर्व महसूस कर रही हैं.मैं पहली बार मराठी सॉन्ग कर रही हूं और इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं.

दरअसल, मैं एक पारंपरिक मराठी महिला के लुक को काफी एन्जॉय कर रही हूं. उन्हें दिखाने और मराठी भाषा में बोलने में मजा आ रहा है. मैं खुशनसीब हूं कि भारत में पैदा हुई, जहां कई तरह के कल्चर हैं. हर एक कुछ अलग और यूनीक है और मैं चाहती हूं कि हर भाषा को सीखूं.'अर्शी खान ने 'बिग बॉस' के बारे में बात करते हुए कहा कि जान कुमार सानू ने शो में मराठी भाषा का अपमान किया है और उनकी माफी मांगना किसी काम नहीं आएगी. उन्हें मराठी में बोलना होगा और मराठी में ही माफी मांगनी होगी. 'मराठी को इरिटेटिंग भाषा बोलने के लिए जान कुमार को माफी मांगनी चाहिए. बिग बॉस एक हिंदी शो है लेकिन अधिकतर लोग अंग्रेजी में भी बोलते हैं।

Updated : 3 Nov 2020 1:49 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top