Home > Entertainment > अनुराग कश्यप ने कहा, सबको पता है पहले गांजा पीते थे रवि किशन

अनुराग कश्यप ने कहा, सबको पता है पहले गांजा पीते थे रवि किशन

अनुराग कश्यप ने कहा, सबको पता है पहले गांजा पीते थे रवि किशन
X

मुंबई। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सांसद रवि किशन की ड्रग एब्यूज की प्रॉब्लम वाले बयान को लेकर आपत्ति जताई. कश्यप ने कहा एक समय था, जब रवि किशन खुद गांजा पिया करते थे. यूट्यूब पर अपने इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने ये बात कही हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में रवि किशन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को सुशांत के ड्रग्स मामले सराहा था.

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. रवि किशन ने अपने बयान में कहा था कि हमें पता है कि ड्रग ट्रैफिकिंग और एडिक्शन की दिक्कत बढ़ती जा रही है. इसमें हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं. इस देश में पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स आते हैं. सरकार को ये सब रोकना चाहिए जिससे हमारे युवाओं का जीवन खराब हो रहा है. साक्षात्कार में अनुराग कश्यप ने बताया कि 'रवि किशन को मैं बहुत समय से जनता हूं. वो मेरे दोस्त हैं.

उन्होंने मेरी फिल्म मुक्काबाज में काम भी किया था. रवि अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, शिव शिव शम्भू कहकर करते हैं. एक समय ऐसा था जब वो भी गांजा पिया करते थे. यही जिंदगी है. इस बारे में सब जानते हैं. दुनिया जानती है. ऐसा कोई इंसान नहीं है जो ना जनता हो कि रवि किशन गांजा पिया करते थे. उन्होंने अब छोड़ दिया होगा क्योंकि अब वो एक सांसद बन गए हैं।

Updated : 19 Sep 2020 12:32 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top