Home > Entertainment > किसानों की ट्रैक्टर रैली पर गुस्से में कंगना रनौत,कहा-झंड बनकर रह गए हैं अनपढ़,गंवार

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर गुस्से में कंगना रनौत,कहा-झंड बनकर रह गए हैं अनपढ़,गंवार

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर गुस्से में कंगना रनौत,कहा-झंड बनकर रह गए हैं अनपढ़,गंवार
X

मुंबई। किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह वह लाठियां चार्ज करती हुई भी नजर आईं. किसानों पर लिये गए पुलिस के एक्शन को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने विरोध किया. वहीं, कंगना रनौत ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ तो शर्म कर लो. कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,

साथ ही यूजर इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, "झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज।

https://youtu.be/H_KqKLTvMx0

Updated : 26 Jan 2021 1:56 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top