Home > Entertainment > दोस्त की शादी में 'जलेबी बाई' गाने पर ठुमके लगाया आलिया ने

दोस्त की शादी में 'जलेबी बाई' गाने पर ठुमके लगाया आलिया ने

दोस्त की शादी में जलेबी बाई गाने पर ठुमके लगाया आलिया ने
X

फाइल photo

एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट दोस्त की शादी में शामिल होने जयपुर पहुंची हैं. आलिया यहां रिया खुराना की शादी में जमकर मस्ती कर रही हैं. इस शादी की तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया रैपर बादशाह के सुपरहिट सॉन्‍ग 'गेंदा फूल' पर थिरकती नजर आ रही हैं.

आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. आलिया पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. वो दोस्तों संग मिलकर जमकर डांस कर रही हैं. वो इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. वीडियो को विरल भयानी के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. एक और वीडियो में वो 'जलेबी बाई' पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई नजर आ रही हैं।

Updated : 15 March 2021 1:01 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top