Home > Entertainment > अक्षय कुमार का फिल्म 'बच्‍चन पांडे' के नए पोस्‍टर में डेंजरस लुक

अक्षय कुमार का फिल्म 'बच्‍चन पांडे' के नए पोस्‍टर में डेंजरस लुक

अक्षय कुमार का फिल्म बच्‍चन पांडे के नए पोस्‍टर में डेंजरस लुक
X

मुंबई। अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'बच्‍चन पांडे' की घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार की ये मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म अगले साल गणतंत्र द‍िवस के मौके पर यानी 26 जनवरी को र‍िलीज होगी. अपनी इस घोषणा के साथ ही अक्षय ने इस फिल्‍म का एक धांसू पोस्‍टर भी र‍िलीज किया है, ज‍िसमें अक्षय का ब‍िलकुल अलग और डेंजरस लुक भी नजर आ रह है. इस फिल्‍म के इस नए पोस्‍टर ने फैंस के बीच और भी एक्‍साइटमेंट पैदा कर द‍िया है.

अपनी फिल्‍म के इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए अक्षय ने ल‍िखा, 'इसका एक लुक ही काफी है. बच्‍चन पांडे 26 जनवरी 2022 को र‍िलीज होगी.' अपने इस पोस्‍टर में अक्षय एक नकली आंख के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह कुछ भारी-भरकम चेन पहने भी द‍िख रहे हैं. अक्षय इस लुक में एक जबरदस्‍त गेंगस्‍टर के अंदाज में नजर आ रहे हैं.अक्षय कुमार का 'बच्‍चन पांडे' के नए पोस्‍टर में डेंजरस लुक

Updated : 23 Jan 2021 10:08 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top