Home > Entertainment > सारा अली खान की रिपोर्ट‍िंग देख अक्षय कुमार ने उड़ाया मजाक, कहा घटिया

सारा अली खान की रिपोर्ट‍िंग देख अक्षय कुमार ने उड़ाया मजाक, कहा घटिया

सारा अली खान की रिपोर्ट‍िंग देख अक्षय कुमार ने उड़ाया मजाक, कहा घटिया
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में वह एक रिपोर्टर की तरह एक्ट करने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि ऐसा लगता है कि अक्की को उनका ये एक्ट जरा भी इंप्रेस नहीं कर सका. वीडियो में सारा पहले दर्शकों का परिचय अक्षय कुमार से करवाती हैं और उसके बाद ताजमहल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि आप लोगों को देखना है वहां, जबकि अक्षय कुमार यहां हैं.सारा अली खान अपनी बात को आगे बोलें उससे पहले ही अक्षय अपने माथे पर हाथ रख लेते हैं और इसके बाद सारा बोलना बंद कर देती हैं.

सारा अली खान चिंता जताते हुए अक्षय कुमार से कहती हैं कि क्या हुआ सर स्माइल कीजिए ना. इस पर अक्षय कैमरा की तरफ देखते हुए कहते हैं, "जैसा कि आप लोगों ने देखा कि इन्होंने अभी-अभी राइम करने की कोशिश की, लेकिन इससे घटिया राइम मैंने आज तक नहीं देखा. हालांकि इन्होंने कोशिश की जो कि अच्छी बात है, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हाल नहीं होती."बता दें कि अक्षय कुमार और सारा अली खान इन दिनों ताजमहल पर अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय और सारा के अलावा दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और धनुष भी नजर आएंगे. CISF की सुरक्षा व्यवस्था भी यहां की गई है ताकि शूटिंग में कोई परेशानी ना आए।




Updated : 22 Dec 2020 1:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top