Home > Entertainment > 'कमरिया हिला रही है'के बाद इस होली पर'बबुनी तेरे रंग में.

'कमरिया हिला रही है'के बाद इस होली पर'बबुनी तेरे रंग में.

कमरिया हिला रही हैके बाद इस होली परबबुनी तेरे रंग में.
X

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह और संगीतकार सलीम सुलेमान के साथ मिलकर होली पर धमाल मचाएंगे. इसकी घोषणा खुद पवन सिंह ने की है. उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर बताया है कि इस होली पर क्या धमाका क्‍या होने वाला है.वे जल्‍द ही सलीम सुलेमान सिंह के साथ ए‍क धमाकेदार होली सॉन्ग कर रहे हैं, जिसका टाइटल है 'बबुनी तेरे रंग में'. इस सॉन्ग की शूटिंग चल रही है. इस गाने में पवन सिंह के साथ 'आश्रम' फेम त्रिधा चौधरी नजर आने वाली हैं. यह पवन सिंह का दूसरा होली गीत है,

जिसे वे बॉलीवुड के लोगों को साथ लेकर बना रहे हैं.बीते साल भी होली पर उनका एक गाना 'कमरिया हिला रही है'आयी थी, जिसमें उन्‍होंने पायल देव के साथ मिलकर धमाल मचा दिया था. तब उनके साथ सुपर डांसर लॉरेन गु‍टबिल नजर आयीं थीं, लेकिन इस होली पवन के साथ त्रिधा चौधरी नजर आयेंगी. यानी लॉरेन के बाद त्रिधा चौधरी के साथ पवन सिंह इस बार होली खेंलेंगे.पवन सिंह ने कहा कि इस बार होली में चमत्‍कार होने वाला है. हम सलीम सुलेमान के साथ मिलकर 'बबुनी तेरे रंग में' कर रहे हैं. यह गाना होली के मौके पर रिलीज होगा।

Updated : 2 March 2021 4:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top