फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म न मिलने पर भावुक हो गईं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा
Team MaxMaharashtra Hindi | 18 July 2020 1:24 PM GMT
X
X
मुंबई. शिखा मल्होत्रा पेशे से अभिनेत्री के साथ ही नर्स भी हैं। लगभग साढे तीन महीने से लगातार मुंबई के एक अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं। लेकिन अपने एक्टिंग करियर को लेकर बहुत परेशान हैं। इसकी वजह उनकी फिल्म 'कांचली' है, जिसकी रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं। शिखा ने बताया कि बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट काम करती आ रही हैं और 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म 'कांचली लाइफ इन अ स्लो' मिली थी। फरवरी में 'कांचली' को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मैक्स महाराष्ट्र से बातचीत करते हुए शिखा मलहोत्रा ने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि जब ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों से बात की जाती है तो वे यह कहकर इसे स्ट्रीम करने से इनकार कर देते हैं कि इस तरह की फिल्म के लिए कोई सेगमेंट नहीं है। बकौल शिखा, "ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले कैसे यह तय कर सकते हैं कि फिल्म चलेगी या नहीं? अगर ऑडियंस मुझसे कहेगी कि मैं नर्स ही ठीक हूं तो मैं मान भी लूं।" शिखा ने इस बातचीत में बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है, तब से उनके और उनके पैरेंट्स के मन में डर बैठा हुआ है। वे कहती हैं, "जब इतने बड़े एक्टर के साथ ऐसा हो सकता है तो मैं तो बहुत ही छोटी-सी एक्ट्रेस हूं। शिखा के मुताबिक, वे कई घंटे अस्पताल में काम करती हैं। पिछले कुछ महीनों से वहीं खाना खाती आ रही हैं। फिल्म की रिलीज अटक जाने से उनकी हालत और खराब हो गई है। शिखा ने बताया कि जब देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ा तो उन्होंने भी संक्रमित लोगों की देख-रेख करने का फैसला किया है। करीब साढ़े तीन माह से वे जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में मुफ्त काम कर रही हैं। शिखा मलहोत्रा की तारीफ इन दिनों खूब हो रही है।
Updated : 18 July 2020 1:24 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire