Home > Entertainment > 51000 बिजली का बिल आने पर दिव्या दत्ता ने कहा, शगुन देना है लॉकडाउन का

51000 बिजली का बिल आने पर दिव्या दत्ता ने कहा, शगुन देना है लॉकडाउन का

51000 बिजली का बिल आने पर दिव्या दत्ता ने कहा, शगुन देना है लॉकडाउन का
X

मुंबई। मायानगरी में लॉकडाउन में लगातार बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं। आम जनता हो या फि बॉलीवुड सितारे सब बिजली के भारी भरकम बिल से परेशान हैं। अभिनेत्री दिव्या दत्ता का एक महीने का बिल 51000 रुपये आया है, जिसके बाद उन्होंने बिजली कंपनी को फटकार लगाई है.दिव्या दत्त ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय टाटा पॉवर क्या हो रहा है ये…एक महीने का बिल 51000 रुपये?? शगुन देना है लॉकडाउन का? इसे जितनी जल्दी हो सके ठीक करो. इसके जवाब में टाटा पॉवर ने उनसे डिटेल्स मांगी और उनके प्रॉब्लम को सुलझाने की कोशिश की।
गौरतलब है कि इससे पहले तापसी पन्नू, रेणुका सहाने, अरशद वारसी समेत कई एक्टर्स के बिल ज्यादा आज चुके हैं. जून के महीने में तमाम स्टार्स ने अपने बिल के बारे में ट्वीट कर शिकायत की थी. सभी को बड़ा झटका लगा था. एक्ट्रेस तापसी ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था- तीन महीने ही लॉकडाउन के हुए हैं, और मैं ये सोच रही हूं कि ऐसे कौन से उपकरण मैंने इस्तेमाल कर लिए या खरीदें हैं कि इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है. आप किस तरह बिजली का बिल बना रहे हैं? इसके अलावा मुंबई के उपनगरों की स्लम क्षेत्रों में भी पहले की बिजली के बिल तीन गुना ज्यादा आ रहे हैं।

Updated : 26 July 2020 2:43 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top