Zee News , Aaj Tak ने किया झूठा दावा , औवेसी के रैली मे नही लगे " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे "

Update: 2023-09-08 15:07 GMT

बुधवार 30 ,अगस्त को झारखंड के गिरिडीह के डुमरी मे (AIMIM) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुदीन ओवैसी ने उपचुनाव मे अपने पार्टी के उम्मीदवार मोहब्बद अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष मे एक रैली को संबोधित किया | इस रैली के दौरान " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे " लगाए गए |

इस मामले की जांच अभी भी जारी है

डुमरी एसडीएम शहजाद और गििरडीह के एसपी दिपक शर्मा का कहना है , कि अभी इस मामले की जानकारी मिली है | मामले की जांच चल रही है | वायरल वीडियो भी देखा जा रहा है और इसके बाद केस दर्ज कराया जाएगा | हर हाल मे दोषियों पर कार्यवाही होगी |

औवेसी ने भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले (NDA) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से समान दूरी बनाए रखने के लिए तीसरे मोर्चे की जरुरत पर जोर दिया | इस रैली के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है , कि जनता मे से किसी ने ओवैसी के भाषण के दौरान " पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा " लगाया था | जिसके बाद इस कथित नारेबाजी के लिए (AIMIM) पार्टी के उम्मीदवार मोहब्बद अब्दुल मोबिन रिजवी पर मामला दर्ज कराया गया था | गिरिडीह जिला के प्रशासन ने एक बयान मे कहा , कि " ये मामला हमारे जानने मे आया है ,कि (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी के भाषण के दौरान जनता की ओर से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था | भाषण रिकॉर्ड किए जाने के दौरान अवलोकन टीम द्वारा जांच करने के बाद यह पाया गया कि ये (Model Code Of Conduct) का उल्लघंन है | गिरिडीह के डिप्टी कमिशनर नमन प्रियेश लाकड़ा ने PTI (Press Trust of India) को बताया कि मोहब्बद अब्दुल मोबिन रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी , क्योकि वे इस कार्यक्रम के आयोजक थे |

टाइम्स नाउ नवभारत ने इस कथित घटना की रिर्पोट की - बुधवार AIMIM के प्रमुख असदुदीन ओवैसी ने झारखंड के डुमरी मे एक रैली को संबोंधित किया और इस रैली के दौरान कुछ ऐसा हुआ , कि असदुदीन ओवैसी फिर एक बार निशाने मे आ गए | उन्होंने ने सरकार पर निशाना साधा | इस रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे दिये जाने का मामला सामने आया है | इस रैली मे " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे " सामने आए है , जिसके बाद ओवैसी अपना भाषण रोकते है | और ऐसा करने वाले लोगो को डाटते है |

इस घटना का तथ्य कई ट्वीटर हैंडल्स ने भी इसे आगे बढ़ाया है |

ये दावा फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है |

Full View


हालांकि , कि मीडिया आउटलेट ने अभी तक इस घटना का टायटल रखा है- झारखंड मे औवेसी के रैली मे लगे " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे " दर्ज हुई FIR .

एबीपी न्यूज ने भी इस मामले मे एक रिर्पोट पब्लिश कि जिसका टायटल - " झारखंड AIMIM चीफ का जनसभा मे लगे " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे " भाषण रोक औवेसी डांटा , एसपी ने कही FIR की बात |

न्यूज बिहार 18 ने झारखंड मे ओवैसी के कथित नारेबाजी की विडियो अपने यूट्यूब चैनल पर यह टायटल के साथ अपलोड किया था - असदुदीन ओवैसी के रैली मे Pakistan नारेबाजी , FIR दर्ज |


Full View


फैक्ट-चेक

(AIMIM) के ओफिशयल चैनल पर असदुदीन ओवैसी के भाषण को लाइव स्ट्रीम किया गया था | इस लाइव स्ट्रीम मे ऑल्ट न्यूज को ' की मोमेंट ' के बारे मे पता चल गया कि ओवैसी के भाषण दौरान " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे " नही लगाए गए | यह घटना कुछ इस प्रकार हुई थी | ओवैसी ने हाल मे ही मुजफ्फर नगर की घटना के बारे मे बात की , जिसमें एक विडियो मे एक टीचर को कथित रुप से अपने कक्षा मे छात्रों से एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कहा गया था | असदुदीन ओवैसी ने इस घटना पर टिप्पणी की ओर कहा , झारखंड मे अगर ऐसी घटना होती तो शाकिर सबसे जोरदार विरोध करते | इसी बीच जनता मे से किसी ने शाकिर की सरहाना करते हुए कहा , कि " शाकिर साहब जिंदाबाद " |

आपको बता दे , कि यहॉ शाकिर का मतलब AIMIM झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर से है | ओवैसी के भाषण मे उनके पीछे लगे बैनर मे उनकी तस्वीर भी लगी थी |

ओवैसी ने " शाकिर साहब जिंदाबाद " नारे का जवाब देते हुए लोगो से मजाकिया अंदाज मे कहा अरे जिंदा....अभी ठहरो सुनो | लोगो ने फिर से नारा लगाया | जिस पर ओवैसी ने कहा, कि क्या शाकिर साहब तुम्हे यहॉ लाए थे ?

यही नारा इस मामले की जड़ है |



इस तरह जब भाषणों को संदर्भ मे रख कर देखा जाए , तो इससे यह साफ होता है , कि " पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे " समर्थक के नारे नही लगाए गए थे | असल मे जो नारा लगाया गया था वह " शाकिर साहब जिंदाबाद " था |

इस कथित घटना के बारे मे ऑल्ट ने असदुदीन ओवैसी से बात की | ओवैसी ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा , कि दो राष्ट्र चैनलो ने जानबूझकर ये गलत जानकारी दी है | मैने इस बारे मे नवभारत के पत्रकार को भी मैसेज किया , जिन्होने ये जानकारी दी थी | और उनसे कहा , कि अगर उन्हें लगता है , कि जो जानकारी वह शेयर कर रहे है , वो सही है , तो वह FIR दर्ज कराए | ओवैसी ने आगे उनसे पुछा कि अगर ये जानकारी गलत निकली तो क्या वह सार्वजनिक रुप से माफी मागेंगे |

Tags:    

Similar News