उत्तर प्रदेश सिर्फ तमिलनाडु से पीछे था, मगर अब बना देश का नंबर-1 जानें वो कैसे...
लखनऊ। यूपी में हर दिन होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश अब देश में कुल जांच के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है। अभी तक यूपी में 3598210 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।
जल्द ही प्रदेश में हर दिन कोरोना के एक लाख टेस्ट किए जाने लगेंगे। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 96,106 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसे मिलाकर कुल जांच का आंकड़ा अब 35,98,210 पहुंच गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है।
कुछ दिनों पहले तक उत्तर प्रदेश सिर्फ तमिलनाडु से पीछे चल रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को लगातार जांच संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराने को कहा। इसके बाद कोरोना जांच संख्या की रफ्तार और तेज हो गई। जब टेस्टिंग शुरू की गई थी, तब से 24 जून तक कुल 6,03,390 लाख नमूनों की जांच हुई थी। वहीं, 24 जून से 30 जुलाई के बीच 16 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई और आंकड़ा 2209810 पहुंच गया।
इसके बाद प्रदेश में जांच की संख्या में और इजाफा किया गया और कई बार एक दिन में एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। बीते दिनों प्रदेश ने कुल 34 लाख जांच का आंकड़ा पार किया। अब तक 35,98,210 सैंपल की जांच कर यूपी देश में पहले स्थान पर पहुंच गया।