नारायण राणे के मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने वाले बयान पर भड़के शिवसैनिक कर रहे है आंदोलन
मुंबई : नारायण राणे vs शिवसेना ये लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ थप्पड़ मारने के बयान के बाद अब शिवसैनिक काफी गुस्से मे मे है जिसके चलते नारायण राणे के खिलाफ नासिक, पुणे समेत कई जगहों पर मामला दर्ज किया है।
शिवसेना की युवा सेना अब जगह जगह पर आंदोलन भी कर रही है और नारायण राणे के खिलाफ पोस्टर भी लगाए जा रहे है। महाराष्ट्र भर मे शिवसैनिक नारायण राणे के खिलाफ अब आंदोलन को और भी तेज करते हुए उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।