गोवा: गोवा के DGP जसपाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ गोवा के ST एंटिनी अस्पताल से पुलिस को सोनाली फोगाट के मौत की जानकारी मिली है। लोकल पुलिस अभी अस्पताल गयी है, फिर होटल जाएगी। DGP के मुताबिक अभी मौत की वजह बता पाना संभव नहीं है। जांच और पोस्ट मोर्टेम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने प्राथमिकी के तौर पर एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है।
टिकटोक स्टार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को दिल का दौरा पड़ने से मौत की बात कही जा रही है। उन्होंने भाजपा के टिकट पर हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगeट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया भाजपा के नेताओं द्वारा ऐसा बताया जा रहा है। सोनाली बीजेपी के नेताओं के साथ गोवा में थी, मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ साथ उन्होंने डीपी प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया था।
#NewProfilePic pic.twitter.com/luT3wtNkMA
— Sonali Phogat (@sonaliphogatbjp) August 22, 2022
सोनाली के निधन विधायक कुलदीप बिश्नोई से शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है सोनाली फोगाट जी के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूँ। वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे।
सोनाली फोगाट जी के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूँ। वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे। ॐ शान्ति 🙏
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) August 23, 2022