अनिल देशमुख के वसूली के आरोपों पर आखिरकार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी कहा, मुख्यमंत्री लेंगे निर्णय

अनिल देशमुख के इस्तीफे पर सीएम लेंगे फैसला;

Update: 2021-03-21 08:50 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जिस तरह से १०० करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया है उसके बाद अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग उठ रही है और इसी मुद्दे पर शरद पवार ने जयंत पाटिल और अजित पवार को भी दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया और इसके बाद मिडिया के सामने पवार आये और कहा की मामला गंभीर है लेकिन सचिन वाजे को मुंबई पुलिस में लाने का काम परमबीर सिंह ने किया है ना की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने. परमबीर सिंह ने जो भी पत्र लिखा है उसकी भी जांच होगी साथ ही वाजे पर मनसुख के परिवार ने आरोप लगाया था वाजे की गिरफ्तारी हुई है.इससे पुलिस की छबि भी ख़राब हुई है Full View  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस पुरे मामले पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है कल मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कहा जा रहा था की परमबीर सिंह के ईमेल आईडी की जांच की जा रही है की ये मेल उन्होंने  भेजा है या किसी और ने लेकिन परमबीर सिंह ने इस बात की पुस्टि की है की ये मेल उनका ही है लेकिन सीएम का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है 

 

Tags:    

Similar News