Pune News: हार्टअटैक से हुई मौत,कोरोना के डर से कोई नहीं गया पास

Update: 2020-10-17 12:18 GMT

फाइल photo

पुणे। पिंपरी चिंचवाड़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई और उनका शव तकरीबन 12 घंटे तक अपने घर में पड़ा रहा। कोरोना संक्रमण के डर के कारण कोई उनका हाल लेने नहीं पहुंचा। पिंपरी चिंचवड़ के महात्मा फुले नगर इलाके में बिहार से लौटे प्रमोद कुमार गुप्ता की गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके मौत की जानकारी उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों को हो गई थी।

इसके बावजूद कोई उनके घर में नहीं आया। तकरीबन 12 घंटे बाद यह खबर पूर्व पार्षद नगरसेवक जीतेन्द्र नानावरे को हुई और वे अपने समर्थकों के साथ गुप्ता के घर पहुंचे। जीतेन्द्र नानावरे अपने साथियों के साथ पहले उन्हें एक हॉस्पिटल ले गए और फिर शुक्रवार को पूरे विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। गुप्ता का पूरा परिवार कोरोना की वजह बिहार में फंसा हुआ है।

Tags:    

Similar News