थाना फेस-2 पुलिस द्वारा, ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने वाली महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
नोएडा: शुक्रवार को ट्विटर /सोशल साइट पर एक महिला द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर महिला अभियुक्ता किरण सिंह पत्नी कान्ता प्रसाद निवासी 137 बी गली न0 6 मधु नगर चौक थाना मधु नगर जिला आगरा वर्तमान पता फ्लैट न0 137 ए श्रमिक कुंज सेक्टर 110 थाना फेस 2 नोएडा के विरूद्ध एनसीआर न0-79/22 धारा 323/504 भादवि पंजीकृत किया गया तथा आज दिनांक- 13.08.2022 को उक्त महिला को श्रमिक कुंज सै0 110 नोएडा से गिरफ्तार करते हुए 151/107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। महिला ने ई रिक्शा चालक की बीच रास्ते पर पिटाई क्यों इसकी असली वजह सामने नहीं आई है।