Nitin Gadkari : गडकरी को मिला इंजीनियरिंग कॉलेज अंजुमन इस्लाम को क्यों दिया ?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने जीवन के कई संवेदनशील पहलुओं पर चर्चा की और जातिवाद पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कसकर लात।"
अपने निर्वाचन क्षेत्र की चर्चा करते हुए गडकरी ने बताया कि वहां 40% मुस्लिम आबादी है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा था, "मैं आरएसएस वाला हूं, हाफ पैंट वाला हूं। वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना न पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा, और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा।"
गडकरी ने अपने संबोधन में जातिवाद की राजनीति पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की राजनीति हो रही है, जिसे वे स्वीकार नहीं करते। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे जात-पात में विश्वास नहीं रखते और जो भी जाति की बात करेगा, उसे लात मारेंगे।
गडकरी के इस बयान से स्पष्ट है कि वे जातिवाद की राजनीति के खिलाफ हैं और सभी समुदायों के साथ समान व्यवहार में विश्वास रखते हैं। उनका यह दृष्टिकोण समाज में समरसता और एकता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।