मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपनी मौजूदगी के लिए काफी मशहूर हैं। ट्विटर यूजर्स उनके ट्वीट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार यह थोड़ा अलग है। उन्होंने एक वीडियो को रीट्वीट किया, जिसमें सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड़ 'ट्री टनल' जैसे नजर आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर कर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुजारिश की है। वे चाहते हैं कि इसी तरह नई ग्रामीण सड़कों पर पेड़ लगाए जाएं। महिंद्रा ने ऐसी सड़क के लिए ट्री टनल नाम का सुझाव दिया है।
I like tunnels, but frankly, I'd much rather go through this kind of 'Trunnel' …@nitin_gadkari ji, can we plan to purposefully plant some of these trunnels on the new rural roads you are building? https://t.co/6cE4njjGGi
— anand mahindra (@anandmahindra) August 27, 2022
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी पसंद बताई। उन्होंने लिखा, "मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन सच कहूं तो मैं इस तरह की 'सुरंग' से गुजरना पसंद करूंगा।" महिंद्रा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूछा, "क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों पर ऐसी सुरंगें बना सकते हैं?" अब देखना यह होगा कि इस पर नितिन गडकरी कितना गौर करते है। जबकि ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने नितिन गडकरी को टैग किया है लेकिन गडकरी साहब ने इस पर अब तक कोई राय नहीं रखी है। नितिन गडकरी ने 105 घंटे और 33 मिनट में एनएच 53 पर एक ही लेन में 75 किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने में एनएचएआई के बनाए गए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की गई है। देश के अच्छे मंत्री से लोगों को उम्मीद बहुत रहती है लोगों की बातों को भी ध्यान दिया जाता है।
आनंद महिंद्रा द्वारा रीट्वीट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने यह भी कहा कि भारत में भी ऐसी सड़कें हैं। उन्होंने आनंद महिंद्रा को लिखा, 'सर, अगर आप कोल्हापुर को कोंकण से जोड़ने वाले राधानगरी वन क्षेत्र में जाएंगे तो ऐसी सड़कें मिल जाएंगी। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद सैकड़ों लोगों ने अलग-अलग तरह के ट्वीट करके फोटो वीडियो को साझा किया है कई लोगों को आनंद महिंद्रा ने इसका जवाब भी दिया है।
I learned a new word, thank you. But most languages are complex enough to have many words with different meanings in different contexts. I do hope, Manoj, that you will allow my coinage of 'Trunnel' to survive? https://t.co/0lpZiQCfwb
— anand mahindra (@anandmahindra) August 28, 2022