ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हुआ मकान, मैक्स महाराष्ट्र पर लाइव वीडियो

Update: 2022-08-18 04:12 GMT

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में भारी बारिश के चलते एक मकान जमींदोज हो गया। मकान के गिरने से पहले लोग यहां से निकल चुके थे। भंडारा जिले के पवनी तहसील इलाके में घर गिरने की लाइव तस्वीरें कैमरे में हुई कैद.. मकान का एक एक हिस्सा थोडा थोडा करके पहले गिरना शुरू हुआ। गनीमत रही कि इसे धीरे-धीरे ढहने को देखते हुए घर में रह रहे 5 लोग समय रहते बाहर आ गए थे और उनकी जान बच गई.. भंडारा जिले में पिछले कई दिनों से जारी है तेज बारिश.. भंडारा में इस मकान ढहने से लोगों की जान बचाने पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

इस पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है, जिले में जर्जर मकानों से हादसा ना हो इसको लेकर सचेत हो गई है। लोगों ने बताया कि कल से मकान का कुछ हिस्सा गिरना शुरू हुआ लोगों ने इसको लेकर मकान मालिक को सुझाव दिया कि मकान खाली करने को कहा सुरक्षित स्थान पर शरण ले नहीं तो देर सवेर यह मकान कभी भी गिर सकता है। मकान मालिक अपने आवश्यक सामानों के साथ मकान को खाली कर दिया। मकान के खाली होते ही कुछ घंटों में यह मकान जमींदोज हो गया। 

Tags:    

Similar News