मुंबई : महाराष्ट्र राज्य में पिछले २४ घंटो में कई जगहों पर अग्निताण्डव देखने को मिला कल मुंबई के भांडुप के मॉल में बने कोरोना के अस्पताल में आग लगने से ११ लोगो की मौत हुई फिर देर रात पुणे के फैशन स्ट्रीट में भीषण आग लगी जहा पर कपडे की दुकांरे और गोदाम थे जिसमे करोडो का आर्थिक नुक्सान हुआ है
मुंबई से सटे बदलापुर की केमिकल कंपनी में भी भीषण आग लगी बदलापुर की खरवई एमआयडीसी के ईस्टर इंडिया इस केमिकल कंपनी में रात को साढ़े तीन के दरम्यान आगा लगी.आग में सबकुछ जलकर ख़ाक हो गया. कंपनी पिछले तीन महीने से बंद थी कंपनी में ट्राय ब्यूटाइल हाइड्रो पेरिक्सीडे तैयार किया जाता था.
विरार के जीवदानी मंदिर में भी आग लगी जिसके चलते पास के पहाड़ी इलाके में भी आग भडक गयी .जीवदानी में भक्तो को ले जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की और से फनीक्युलर ट्रेन की सुविधा की गयी थी जिसके पास तक आग की लपटे पहुँच गयी थी आग पर काबू पा लिया गया जिसम किसी की कोई जीवित हानि नहीं हुई है.