मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) को लेकर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने शुक्रवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता Sachin Sawant ने हाल ही में कहा था कि ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को 'बीजेपी एंगल' की भी जांच करनी चाहिए. सचिन सावंत ने दावा किया कि सीबीआई मामले के ड्रग्स एंगल के संदर्भ में संदीप सिंह से पूछताछ की, जो 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के निर्माता हैं। अब सांवत ने कहा कि एनसीबी बॉलीवुड में बीजेपी के ड्रग्स कनेक्शन की जांच नहीं कर रही है. वो ये मामला गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाएंगे.
सावंत ने अपने पुराने ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन केस को लेकर बीजेपी एंगल की जांच की मांग की थी. मैंने खासतौर पर आदित्य अल्वा और संदीप सिंह का नाम लिया था. आदित्य अल्वा सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट में आरोपी हैं और विवेक ओबेरॉय की बीवी के भाई हैं। आदित्य अल्वा संदीप सिंह के पार्टनर भी हैं, जिनकी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी.'सचिन सांवत ने एक और ट्वीट में लिखा, 'अब काफी कुछ साफ हो गया है. बेंगलुरु पुलिस ने सैंडलवुड ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के घर और ऑफिस में छापा मारा है, जो नरेंद्र मोदी के लीड रोल में थे, बल्कि को-प्रोड्यूसर भी थे