भाजपा को सबसे ज्यादा मिला चंदा, दूसरे पर कांग्रेस,एनसीपी को इतना मिला

Update: 2020-10-16 11:04 GMT

नई दिल्ली। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में बीजेपी को सर्वाधिक 698 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट चंदा (20 हजार रुपए से अधिक) मिला तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही और उसे 122.5 करोड़ रुपए का दान मिला। 5 राष्ट्रीय दलों में से बीजेपी को सबसे अधिक 1573 कॉर्पोरेट/व्यापारिक दान दाताओं (20 हजार रुपए से अधिक) से 698 करोड़ दान मिला। कॉर्पोरेट डोनेशन के मामले में दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी है जिसे 122 दान दाताओं से 122.50 करोड़ रुपए दान मिला और एनसीपी को 17 कॉर्पोरेट/व्यापारिक दान दाताओं से 11.345 करोड़ का दान मिला। वित्त वर्ष 2018-19 के बीच बीजेपी और कांग्रेस को क्रमश: स्वैच्छिक योगदान (20,000 रुपए से अधिक) से 94% और 82% का दान कॉर्पोरेट या व्यापारिक घरों से प्राप्त हुआ।

टाटा समूह समर्थित प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का शीर्ष दान दाता है। ट्रस्ट ने एक वर्ष में तीन बार तीन दलों को कुल 455.15 करोड़ का दान दिया है। प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट के प्रत्येक दान से बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को क्रमश: 365.535 करोड़, 55.629 करोड़ और 42.986 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है। बीजेपी को सबसे अधिक 356.535 करोड़ रुपए प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट ने दिए तो 67.25 करोड़ रुपए प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट और 28 करोड़ रुपए एबी जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट ने दिए। कांग्रेस को सबसे अधिक 55.629 करोड़ रुपए प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट, 34 करोड़ प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट और 7 करोड़ ग्वालियर एलकोब्रू प्राइवेट लिमिटेड ने दिए। 

Tags:    

Similar News