सलमान खान घर के पास मारने की योजना विफल होने पर प्लान बी तैयार किया था था बिश्नोई ने!
सलमान खान थ्रेट मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कपिल पंडित की गिरफ्तारी के बाद सलमान खान को लेकर जो बातें सामने आई है। इसकी गम्भीरता को देखते हुए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान धमकी मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके पहले इस मामले की जांच बांद्रा पुलिस कर रही थी अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। इसी मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के लिए जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली जा सकती है। दो दिन पहले सलमान खान के घर का भी मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी की थी जबकि पुलिस ने इसे रूटीन बताया था। सलमान खान पुलिस कमिश्नर विवेक फणसळकर को मिलने दो महीने भर पहले पुलिस आयुक्तालय गए थे। पुलिस ने अपने लिए रिवाल्वर के लाइसेंस की मांग की थी जिसे पुलिस ने उन्हें दे भी दिया है।;
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई: बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के पास उनकी हत्या की साजिश विफल होने के बाद, प्लान बी के रूप में उनके पनवेल फार्महाउस पर उन्हें मारने की योजना बनाई गई थी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर कपिल पंडित ने खुलासा किया है कि तीन शूटर डेढ़ महीने से फार्म हाउस के पास रुके थे। कपिल के कबूलनामे के मुताबिक, वह, संतोष जाधव और सतीश बिश्नोई सलमान खान को मारने के लिए डेढ़ महीने तक पनवेल में सलमान के फार्म हाउस के पास रहे। सलमान के आने-जाने का समय, कितनी सिक्योरिटी है, गाड़ी में कहां-कहां आते-जाते हैं, जो हर चीज का निरीक्ण किया साथ ही उनके हमले को कौन रोक सकता है, सारी बातों को ध्यान में रखकर रैकी की गई थी। फार्म हाउस के अंदर ही सलमान को मारने की साजिश रची गई थी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने का आदेश दिया था। लेकिन अभिनेता के आसपास कड़ी सुरक्षा के कारण योजना सफल नहीं हो सकी।
सलमान के फार्म हाउस की कड़ी सुरक्षा के चलते वे कभी अंदर नहीं जा पाए। अपने प्रवास के दौरान सलमान दो बार फार्म हाउस आए लेकिन उनके निजी अंगरक्षक शेरा और अन्य सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था के कारण वह सलमान के करीब नहीं आ सके। लॉरेंस बिश्नोई ने पहले कबूल किया था कि उसने बांद्रा में अपने घर के पास सलमान को गोली मारने के लिए एक शूटर भेजा था। लेकिन यह शूटर दूर से ही निशाना नहीं लगा सका। बिश्नोई ने सलमान को दूर से गोली मारने के लिए 4 लाख रुपये की राइफल मांगी लेकिन पिछले दिनों इस मामले में जारी जांच के दौरान पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया।
मूसेवाला की हत्या के तीन महीने बाद, शूटर मुंडी और उसके दो साथियों को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के कालीबाड़ी थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास पकड़ा गया था। इससे पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को बांद्रा में एक धमकी भरा पत्र मिला था। सलमान की हालत भी मूसेवाला जैसा ही हाल करने की की धमकी दी गई थी। उसके बाद सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पहले कहा था कि मूसेवाला हत्याकांड का छठा शूटर दीपक मुंडी फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई भागने वाला था। मुंडी के सहयोगी कपिल पंडित ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान को मारने का फैसला किया। इस खुलासे के बाद पुलिस इस गैंग के लोगों से पूछताछ करने वाले वाली है ताकी और भी सच बाहर आ सके।