मुंबई : मिर्ज़ापुर , तांडव और अब नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज बॉम्बे बेगम विवादों से घिर गयी है. बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को सीरीज का टेलीकास्ट रोकने का आदेश दिया है इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स को २४ घंटे के भीतर स्पस्टीकरण देने का भी आदेश दिया है.
८ मार्च को नेटफ्लिक्स की बॉम्बे बेगम वेबसीरीज रिलीज हुई जिसमे पूजा भट्ट , अमृता सुभाष , शहाना गोस्वामी , राहुल बोस की मुख्या भूमिका है इस सीरीज में छोटे बच्चो पर फिल्माए ए दृश्य को लेकर विवाद बना हुआ है. सीरीज में एक १३ साल की लड़की को ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाया गया है इतना ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चो पर भी कुछ आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए है जिसको लेकर सीरीज देखने वाले प्रेक्षकों ने विरोध जताया है.
इस मामले में बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस दी है और ये सीरीज नेटफ्लिक्स से हटाने के आदेश दिए और २४ घंटे में स्पस्टीकरण भी माँगा है.