SS का BJP से सवाल,पहले श्रीनगर में फहराओ तिरंगा, BMC के भगवा से बाद में निपटना
मुंबई. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कश्मीर के हालात और चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भूटान सीमा में चीन द्वारा गांव बसाए जाने के मामले पर भी लिखा गया है, 'चीनी सैनिकों ने हिंदुस्तान की सीमा के अंतर्गत लद्दाख में घुसपैठ की. चीनी सैनिक जो भीतर आए हैं, वे वापस जाने को तैयार नहीं हैं. वहां से हटने को लेकर दोनों देशों की सेना अधिकारियों के बीच चर्चा और जोड़-तोड़ शुरू है. चीनी हमारी सीमा में घुस आए हैं, लेकिन हमने चर्चा और जोड़-तोड़ का तरीका स्वीकार किया, इसे आश्चर्यजनक ही कहा जाएगा.'सामना में लिखा गया- 'जमीन हमारी और नियंत्रण चीनी सेना का लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा के नेताओं ने चीन का नाम लेकर कुछ धौंस दिखाई हो, ऐसी तस्वीर नहीं दिखती.
ये सब चेतावनी आदि पाकिस्तान के लिए सुरक्षित रखा होगा. चीन की बात निकली है इसलिए कहना है कि हिंदुस्तान के मित्र देश भूटान की सीमा में चीनी सेना घुस चुकी है और डोकलाम के पास एक गांव को उसने अपने नियंत्रण में ले लिया है. ये गांव भूटान-हिंदुस्तान की सीमा पर है. वहां चीन का घुसना हमारे लिए खतरनाक है. इसके पहले डोकलाम सीमा पर चीनी सेना घुसी ही थी और वहां हिंदुस्तानी सेना के साथ उसकी बार-बार झड़पें हो चुकी हैं.'जब जवानों के शव आए तो बीजेपी क्या कर रही थी? अब डोकलाम पार करके चीनी सैनिक गांव में आकर बैठ गए हैं. भूटान की संप्रभुता की रक्षा करने की जिम्मेदारी हिंदुस्तानी सेना की है,क्योंकि भूटान का कमजोर होना मतलब हिंदुस्तान की सीमा को चीरने जैसा होगा. पाकिस्तान नहीं, बल्कि चीनी सेना हमारी सीमा में सीधे घुस आई है फिर भी दिल्लीश्वर आंखें बंद करके 'हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान' की झांझ-करताल बजा रहे हैं.
बीते चार दिनों में हिंदुस्तानी सेना ने पाक की सीमा में गोला-बारूद फेंककर कई चौकियां और बंकर्स ध्वस्त कर दिए, ये सही है लेकिन हमारी सीमा में हमारे ही जवान मारे गए. उनमें से तिरंगे में लिपटे हुए दो जवानों की शव पेटी महाराष्ट्र में आई. ये शव पेटियां जब जवानों के गांव में पहुंचीं, उस समय महाराष्ट्र के भाजपा के नेता क्या कर रहे थे? वे मुंबई में छठ पूजा की मांग कर रहे थे. उनमें से कुछ 'मंदिर खोलो, मंदिर खोलो' का शंख फूंक रहे थे, वहीं कुछ लोग मुंबई मनपा से भगवा उतारने के लिए प्रेरणादायी भाषण ठोंक रहे थे। 'मुंबई मनपा से भगवा उतारने का जिन्होंने बीड़ा उठाया है, वे श्रीनगर में जाकर तिरंगा कब फहराएंगे, ये भी साफ कर देना चाहिए. लद्दाख की सीमा में चीनी सैनिक बैठे हैं. उन्होंने वहां निर्माण कार्य करके 'रेड आर्मी' का लाल निशान फहरा दिया है. पहले वो लाल निशान उतारकर दिखाओ और उसके बाद ही मुंबई के तेजस्वी भगवा से उलझो।