श्वेता तिवारी ने रचाई तीसरी शादी!

Update: 2020-11-08 04:00 GMT

मुंबई। आजकल टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की चर्चा जोर पर हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का दुल्हनिया अवतार वायरल हो रहा है. वह शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या श्वेता ने सच में तीसरी शादी कर ली है? श्वेता तिवारी ने शादी की है, पर यह शादी एक शो में की है.

श्वेता इस समय टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं. हाल ही में इसका एक वेडिंग शूट हुआ था. शो में श्वेता गुनीत सिक्का के रोले में हैं, वहीं एक्टर वरूण बड़ोला अंबर शर्मा का रोल निभा रहे हैं. वरूण और श्वेता की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.

श्वेता तिवारी ने साल 1998 में राजा चौधरी से पहली शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी भी है. श्वेता और राजा की यह शादी 14 साल तक चली. साल 2013 में श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी. इनसे श्वेता का एक बेटा है. दूसरे पति के साथ भी श्वेता की नहीं बनी.



 


Tags:    

Similar News