प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर NCB का छापा,ड्रग्स बरामद

Update: 2020-11-08 09:07 GMT

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी जारी है. फिल्म ​स्टार्स के बाद अब एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है. छापेमारी कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी की टीम को कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है. एनसीबी की टीम अब नाडियावाला को समन भेजने की तैयारी कर रही है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में शनिवार की देर रात कई बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी की टीम को 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. एनसीबी की टीम ने ​नाडियाडवाला का तीन फोन भी जब्त कर लिया है. जिस समय एनसीबी ने नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे.अभी तक की खबर के मुताबिक लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में अभी भी रेड चल रही है. एनसीबी की टीम ने इस्माइल शेख नाम के ड्रग्स पेडलर के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी को इसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बारामद हुई है।

Tags:    

Similar News