मुंबई। एक शिवसेना नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के एक दुकानदार को अपनी दुकान का नाम बदलने को कह रहा है। इस दुकान का नाम 'कराची स्वीट्स' है। बांद्रा (पश्चिम) में स्थित एक दुकान का नाम कराची स्वीट्स है। आरोप है कि शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर दुकान के मालिक से कह रहे हैं कि उसको कराची नाम बदल लेना चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता नंदगांवकर ने परोक्ष रूप से धमकी देते हुए कहा कि हम आपको समय दे रहे हैं।
इस अवधि में दुकान का नाम कराची से बदलकर मराठी में कुछ कर लो। कराची ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। संदीप कुमार नामक ट्विटर हैंडल से कटाक्ष करते हुए लिखा गया- शिवसेना को सबसे पहले औरंगाबाद का नाम बदलना चाहिए, जो कि पाकिस्तान में भी है। इसी तरह हैदराबाद का नाम भी बदल दिया जाना चाहिए। अरफा खानम लिखती हैं- कराची में भी बॉम्बे स्वीट्स है। शिवसेना ऐसा कैसे कर सकती हैं।
रजत ने शिवसेना पर तंज करते हुए लिखा- किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, कोरोना के मामले में पूरा महाराष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा है, बिना किसी कारण के साधुओं की भीड़ द्वारा हत्या कर दी जाती है।