आतंकियों के निशाने पर मुंबई,एक महीने तक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर लगी पाबंदी

Update: 2020-10-27 12:10 GMT

फाइल photo

मुंबई। महाराष्ट्र के खुफिया विभाग को आशंका है कि मुंबई में फिर एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। हमला ड्रोन या मिसाइल के जरिए किया जा सकता है। खुफिया विभाग के पत्र के बाद मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा को पुख्ता करने का निर्देश दिया है। मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (ऑपरेशन) के ऑफिस की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी और राष्ट्रद्रोही लोग ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, एरियल मिसाइल या पैरा ग्लाइडर के माध्यम से यह आतंकी हमला कर सकते हैं।

अलर्ट में यह भी आशंका जतायी गई है कि आतंकी भीड़भाड़ वाली जगहें और वीवीआईपी को निशाना बना सकते हैं। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। खुफिया विभाग के इनपुट को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मुंबई में किसी भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (उड़ाई जाने वाली वस्तुओं ड्रोन आदि) पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस के अनुसार यह आदेश अगले आदेश या फिर एक महीने तक प्रभावी रहेगा। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News