मुंबई। अंधेरी-कुर्ला रोड पर स्थित एक होटल में जारी इंगेजमेंट पार्टी में एक युवती संग गैंगरेप हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि 3 लोगों ने जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंग रेप किया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे और दो अन्य महिलाओं को पार्टी में बुलाया गया था। आरोपियों की पहचान 28 साल के अविनाश पेंगेकर, 27 साल के शिशिर और 25 साल के तेजस के रूप में हुई है। अविनाश ने ही अपनी एंगेजमेंट की पार्टी में युवती को बुलाया था।
युवती ने शिकायत में कहा है कि उसे पार्टी में जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद जब दो अन्य महिलाओं चली गईं तो तीनों आरोपी उसके पास आए और उसका गैंगरेप किया। घटना के कुछ दिन बाद तक युवती चुप रही और शनिवार को हिम्मत कर उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया। सहार पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच कर रहा है। यहां के एक अधिकारी का कहना है कि तीनों आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही युवती का कूपर हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। आज इसकी रिपोर्ट आ सकती है। भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 34 (सामान्य इरादे के साथ अपराध) के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया है।