नई दिल्ली। रेलवे देश में यात्रियों की मांग पूरी नहीं कर पा रही है. साल 2019 - 20 में करीब सवा करोड़ से ज्यादा यात्री टिकट कन्फर्म नहीं हो पाने के कारण यात्रा नहीं कर सके। रेलवे ने एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी है. रेलवे ने बताया कि वेटिंग लिस्ट से टिकट कन्फर्म ना हो पाने के कारण करीब सवा सौ करोड़ यात्री सफर नहीं कर सके.रेलवे ने इस संबंध में दायर की गयी आरटीआई के जवाब में बताया कि साल 2019-20 में कुल 84,61,204 पीएनआर प्रतीक्षा सूची में रहे जिनकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई और टिकट खुदबखुद रद्द हो गयी. सवा करोड़ से अधिक यात्रियों के यात्रा करने की योजना थी जो पूरी नहीं हो सकी।
रेलवे ने बताया कि भारी मांग के कारण टिकट कन्फर्म नहीं हुई हालांकि इस जानकारी के साथ रेलवे ने यह भी जानकारी दी कि 2019-20 में प्रतीक्षा सूची में 8.9 प्रतिशत की औसत कमी आई. व्यस्त अवधि के दौरान 13.3 प्रतिशत यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल सका.रेलवे ने जानकारी दी कि टिकट रद्द होने के बाद यात्रियों को उनका पैसा वापस मिल जाता है. रेलवे से आरटीआई के जरिये सवाल किया था मध्य प्रदेश के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में करीब पांच करोड़ पीएनआर वेटिंग लिस्ट में रह गये जिसके कारण खुद ब खुद टिकट रद्द हो गए।