मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 14 को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शर्टलेस तसवीर शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में वो दिखाई देंगे या नहीं. फिलहाल इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सलमान खान का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले स्टॉफ की जांच कराई गई, जिसमें से दो स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकले. ऐसे में भाईजान ने खुद को सबसे आइसोलेट कर लिया. बता दें कि पिछले कई महीनों से कई बॉलीवुड एक्टर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है.वहीं, इससे पहले सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से एक तसवीर शेयर की थी. इस तसवीर में एक्टर घोड़े पर बैठे नजर आए थे. इस तसवीर में वो शर्टलेस दिखे थे और उन्होंने अपने ब्रैंड के प्रमोशन के लिए शेयर की थी. सलमान की इस तसवीर में उनका माचो लुक फैंस को बेहद पसन्द आया था.