बिहार में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण है. आज 15 जिलों के 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की आवाजाही सुबह से ही शुरू हो चुकी है. वैशाली के पोलिंग बूथों पर वोटरों की लम्बी कतार लगी है. बंगाल से सटे बिहार के सीमांचल क्षेत्र पर क्या है मतदान हालात।
10 नवंबर को बिहार चुनाव का रिजल्ट आएगा।उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल क्षेत्र में मतदान हो रहा है. इस बार माना जा रहा है कि कोसी और सीमांचल के नतीजे राजनीतिक दलों के भविष्य तय करने वाले हैं. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच ओवैसी की इंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. बिहार चुनाव की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें