Maharashtra Panchayat Election:तीनों एक हो गए,भाजपा अकेले पड़ गई,पाटिल के गांव में शिवसेना का झंडा

Maharashtra Panchayat Election Results 2021 Live Updates:

Update: 2021-01-18 07:52 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को आने हैं. 34 जिलों की 12,711 ग्राम पंचायतों पर शुक्रवार को 79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. पिछले साल 11 दिसंबर को 14,234 ग्राम पंचायतों के चुनावों की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ स्थानीय निकायों में चुनाव पूरी तरह या आंशिक रूप से निर्विरोध हुए.ग्राम पंचायत के इस रुझान से एक और बात स्पष्ट होती हुई दिख रही है. वो यह है कि अब तक शिवसेना को अर्बन पार्टी समझा जाता था और मुंबई और कोकण क्षेत्र तक इसका असर समझा जाता था, पर ग्राम पंचायत के चुनाव में शिवसेना और भाजपा में ही पहले और दूसरे नंबर की लड़ाई चल रही है.

यानी शिवसेना ने ग्रामीण भागों में अपना जबर्दस्त प्रभाव बढ़ाया है और अगर शिवसेना और भाजपा फिर एक साथ आएं तो राकांपा और कांग्रेस बहुत पीछे रह जाएंगी. BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में बड़ा झटका लगा है. उनके क्षेत्र में 9 में से 6 सीटों पर शिवसेना की जीत हुई है. खानापुर गांव में 9 में से 6 सीटों पर शिवसेना ने जीत हासिल कर चंद्रकांत पाटील को जोरदार झटका दिया है. इस झटके के बाद चंद्रकांत पाटील ने शिवसेना को चेतावनी देते हए कहा कि अलग-अलग होकर लड़ो फिर अपनी ताकत दिखाओ. तीनों एक हो गए भाजपा अकेले पड़ गई।

Tags:    

Similar News